Spread the love

(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

जय सच्चिदानंद जी👏🏻👏🏻

गदरपुर। सभी भक्तों को हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9वीं श्रीमद भागवत कथा महाज्ञान यज्ञ का आयोजन श्री अद्वैत स्वरूप अन्त आश्रम रेड रोज स्कूल के पास आश्रम गदरपुर मे दिनाँक 27 मार्च दिन बुद्धवार को सुबह 9 बजे कलश यात्रा शिव मंदिर गदरपुर से प्रारम्भ होकर आश्रम पर ढोल नगाड़े के साथ पहुंचेगी। 

 28 मार्च दिन गुरूवार से 02अप्रैल तक श्रीमद भागवत कथा दोपहर 3 बजे से कथा शाम 6 बजे तक होगी। 

    03 अप्रेल दिन बुद्ववार को कथा विश्राम के बाद सुबह 9 बजे हवन यज्ञ उसके पश्चात 11 बजे से परम स्नेही संत बाबा अगमपुरी जी महाराज जी अमृत वचनों की वर्षा करेंगे। दोपहर 01 बजे से लंगर भंडारा होगा।

   आप सभी संगत से प्रार्थना है कि सारी संगत समय से सत्संग में जरूर पहुंचे, पुण्य के भागी बने।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!