Spread the love

(रिपोर्ट:- सागर धमीजा)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखण्ड)
गदरपुर। उत्तराखंड टनल हादसे में फंसे हुए लोगों की सलामती के लिये एकम सनातन भारत दल के कार्यकर्ताओं द्वारा वार्ड न. 01 स्थित शिव मन्दिर मेें महामृत्युंजय का पाठ किया गया और यह कामना गई कि सभी मजदूर जल्द से जल्द सुरक्षित वापस आ जाए।
जानकारी देते हुये एकम सनातन भारत दल के प्रदेश उपाध्यक्ष आर के महाजन ने बताया कि उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग के अंदर पिछले लगभग दस दिनों से फंसे 41 मजदूरों के सकुशल बाहर आने के लिये एकम सनातन कार्यकर्ताओं द्वारा वार्ड न. 02 स्थित शिव मन्दिर मेें पंडित विजेन्द्र शास्त्री जी द्वारा महामृत्युंजय का पाठ कराया गया। इस दौरान एकम सनातन कार्यकर्ताओं, स्थानीय सनातन समाज, मातृशक्ति ने आहूति प्रदान की। वही उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की हैं कि 41 बहुमूल्य जिदगियों को सकुशल उनके परिवारों के पास पहुॅचाया जायें। उन्होंने कहा कि शासन व प्रशासन लगातार श्रमिको को बाहर लाने के लिये दिन रात मेहन कर रहा है।
     इस मौके पर आर के महाजन, हरचरण सिंह चन्ना, अमित ढीगरा, विवेक गर्ग, मुकेश फौगाट, सागर कश्यप, राजकुमार, गोपाल, अमरवती, उर्मिला देवी, मायावती, जमुना देवी, दुलारी देवी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!