Spread the love

(रिपोर्ट- सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। मां भगवती की असीम कृपा एवं श्री जय भवानी जागरण मंडल के सौजन्य से हर वर्ष की भांति लगने वाला आखों का निःशुल्क कैंप इस वर्ष भी आयोजित किया जा रहा है।
     श्री जय भवानी जागरण मंडल के सौजन्य से आंखों का 32वां निशुल्क विशाल कैम्प का शुम्भारम्भ 24 फरवरी दिन शनिवार को श्री सुहावाराम भुड्डी धर्मशाला में आयाजित किया जा रहा है। कैम्प में महाराजा अग्रसेन नेत्र चिकित्सालय रुद्रपुर के डा. नूतन जैन नेत्र चिकित्सक एवं प्रकाश आई अस्पताल रुद्रपुर के डा. अनुराग गर्ग के द्वारा आंखों की जांचे की जायेगी।
    विशाल कैम्प में मुख्य अतिथि हरीश ईशपुजानी अध्यक्ष राईस मिलर्स एसोसिएशन गदरपुर, कार्यक्रम अध्यक्ष अनिल गगनेजा आढ़ती एसोसिएशन अध्यक्ष अनाज मंडी गदरपुर, विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी रामा ढीगरा, रमन छाबड़ा श्री शिव पार्वती रामलीला कमेटी महासचिव आवास विकास एवं विशिष्ठ अतिथि प्रकाश आई अस्पताल रुद्रपुर के डा. अनुराग गर्ग मौजूद रहेगे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!