Spread the love

(रिपोर्ट:- सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। नानकशाही नववर्ष 556 एवं चैत्र मास की संक्रांति के शुभारंभ के मौके पर आयोजित किए गए सुंदर दस्तार प्रतियोगिता में चार प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
    सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई एवं उत्तराखंड सिख मिशन काशीपुर द्वारा गुरुद्वारा साहिब में संयुक्त रूप से सुंदर दस्तार सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महीप सिंह प्रथम, सोनू सिंह द्वितीय, राजदीप सिंह तृतीय एवं लवी सिंह चतुर्थ रहे, जिन्हें वरिष्ठ किसान एवं समाजसेवी सरदार गुरमीत सिंह, सिख प्रचारक सभा के सदस्य एवं रेडरोज पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अजैब सिंह धालीवाल, सिख मिशनरी कॉलेज के सदस्य हरभजन सिंह सैनी और जगजीत सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह के रूप में दस्तार भेंट करते हुए सम्मानित किया गया।
इस मौके पर उत्तराखंड सिख मिशन काशीपुर के प्रचारक हरजिंदर सिंह ने दस्तार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दस्तार गुरु गोविंद सिंह द्वारा बख्शिश किया हुआ सुंदर ताज है जिसे हर एक सिख द्वारा अपने शीश पर सजाकर गर्व महसूस किया जाता है।वही सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई के संयोजक देवेंद्र सिंघ द्वारा बताया गया कि हर वर्ष नानकशाही नव वर्ष के मौके पर युवाओं को दस्तार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता करवा कर उन्हें पुरस्कृत किया जाता है। इस मौके पर हरभजन कौर ,जगजीत सिंह सहित तमाम संगत शामिल रही।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!