
(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गूलरभोज। आगामी छठ पर्व को देखते हुए नगर क्षेत्र के छठ पूजा घाटों पर तैयारियों का जायजा लेने चेयरमैन सतीश चुघ ने स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र में वार्ड नंबर 7 गोलाई छठ घाट, वार्ड नंबर 5 ऊंची पुलिया छठ घाट, वार्ड नंबर 7 कॉलोनी नंबर 2 छठ घाट, वार्ड नंबर 2 कोपा खास रेलवे पटरी छठ घाटों की सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
चेयरमैन ने कहा कि छठ पूजा एक आस्था और श्रद्धा का पर्व है, इसलिए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नगर पंचायत कर्मचारियों को घाटों की समुचित सफाई, रंग-रोगन, रास्तों की मरम्मत और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान चेयरमैन के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

