Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर (संवाद सूत्र)। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

    शोभायात्रा का शुभारंभ विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा और गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने संयुक्त रूप से किया। डॉ. भीमराव आंबेडकर युवा मंच द्वारा रविवार को शोभायात्रा की शुरुआत वार्ड नंबर 36 स्थित आदर्श कॉलोनी नई घासमंडी से हुई। विभिन्न मार्गों से होते हुए मुख्य बाजार स्थित आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान ढोल-नगाड़ों, झांकियों व नारेबाजी के साथ यात्रा का माहौल पूरी तरह उत्सवमय नजर आया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके विचारों को आत्मसात करने का संदेश दिया। शोभायात्रा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन, सामाजिक संगठन व युवा शामिल रहे। पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, जिससे शोभायात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। यहां डॉ. भीमराव आंबेडकर युवा मंच के संयोजक रंजीत सागर, दीपक सागर आदि शामिल रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!