
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गूलरभोज। बुक्सा जनजाति के आराध्य राजा जगत देव की डलबाबा मंदिर परिसर में स्थापित प्रतिमा को लगभग 10 माह पूर्व असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया था। रविवार को गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने बुक्सा समाज के लोगों के साथ विधिवत रूप से खंडित मूर्ति का बौर जलाशय में विसर्जन कराया। विधायक पांडे ने कहा कि कुछ राजनीतिक कारणों से प्रतिमा की पुनः स्थापना में अनावश्यक देरी हुई। जो कार्य दो माह में पूरा हो जाना चाहिए था, उसमें 10 माह से अधिक समय लग गया। बुक्सा समाज के पुरोहितों द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार 21 दिसंबर को अष्टधातु से निर्मित नई प्रतिमा की विधिवत स्थापना की जाएगी।


इस दौरान एसटी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राकेश सिंह, मंडी समिति गदरपुर के पूर्व उपाध्यक्ष लाखन सिंह, रूप सिंह, नैन सिंह, सोमल सिंह, लक्ष्मण, राजेश, हरी, रमेश सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

