Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। नगर में बुधवार को सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 556वां प्रकाश पर्व के गुरुद्वारा सिंह सभा गदरपुर में बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारे को फूलों और लाइटों से सजाया गया, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में डूब गया।

प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारे में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। रागी जत्थों द्वारा गुरु वाणी के मधुर कीर्तन से वातावरण पवित्र हो उठा। संगत ने श्रद्धापूर्वक ‘सतनाम श्री वाहेगुरु’ के जयघोष के साथ भक्ति भाव से हिस्सा लिया। इस दौरान लंगर का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ गुरुद्वारे में उमड़ती रही। महिला, पुरुष, बच्चे सभी ने गुरु घर पहुंचकर माथा टेका और परिवार की सुख-समृद्धि, शांति और समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं ने गुरु नानक देव जी के चरणों में अरदास कर समाज में एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करने का संकल्प लिया।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!