
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
दिनेशपुर (संवाद सूत्र)। चैत्र माह के चड़क पूजा कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को दिनेशपुर-जाफरपुर मार्ग स्थित वार्ड नंबर 3 के शिव मंदिर प्रांगण में भगवा वस्त्रधारी संन्यासियों ने खजूर, बकुल, बेल आदि कांटेदार पेड़ की टहनियों को बिछाकर इन पर अठखेलियों के साथ नृत्य किया। इस दौरान वाद्य यंत्र ढाक (बंगाली ढोलक) के बजते ही भोलेनाथ के जयकारों से माहौल शिवमय हो गया। रविवार को व्रत रखे संन्यासियों ने शिव मंदिर प्रांगण पहुंचकर विशेष धार्मिक अनुष्ठान कांटाझाप का आयोजन किया।
इसमें चड़क महंत दिलीप गिरी महाराज और चड़क संन्यासी राजू राय के अगुवाई में कई संन्यासी कांटों पर जय बाबा तारकनाथ के उद्घोष के साथ नृत्य करने लगे। देखते ही देखते सभी संन्यासी एक-एक करके हैरतअंगेज करतब दिखाने लगे।
इस मौके पर दिवाकर राय, सौरव विश्वास, प्रश्नजीत शाह, मनोज मंडल, बृज सुंदर सेन, विक्की राय, शंकर विश्वास, बबलू मंडल, अजय मंडल, नरेश सिंह, दिलीप बढई, रंजीत सरकार, राजू मजूमदार, शुभम मंडल, तपन मंडल, आशीष राय, कल्याण ढाली, सुब्रत तरफदार, इंद्रजीत दिलीप राय, नवदीप आदि मौजूद रहे।