Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

दिनेशपुर (संवाद सूत्र)। दिनेशपुर दुर्गा मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय बसंती पूजा महोत्सव के चौथे दिन हवन यज्ञ के साथ नवमी पूजन का समापन हो गया। इस दौरान पुरोहित ने हवन कुंड में 108 बेलपत्र तथा हवन सामग्री आहुति देकर मंदिर परिसर में बैठे सभी श्रद्धालुओं को पुष्पांजलि कराया।

रविवार को दुर्गा मंदिर परिसर में महिला संगठन की ओर से आयोजित बसंती पूजा महोत्सव हवन में पुरोहित के साथ कई महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। इससे पूर्व पुरोहित वैदिक मंत्र के साथ देवी प्रतिमाओं को स्नान कराया और उनका पूजन किया बाद में पुष्पांजलि के दौरान पूजा स्थल पर बैठे श्रद्धालुओं ने अपने-अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की मुख्य पुरोहित बनमली चक्रवर्ती ने हवन कुंड में 108 बेलपत्र और अन्य हवन सामग्री के साथ हवन में अंतिम आहुति देकर अग्नि देवता को शांति मंत्र पाठ कर शांत कराया।

    इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष मनजीत कौर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार, सुनीता मिस्त्री, शिखा ढाली, प्रमिला मंडल, सरस्वती विश्वास, पूनम मंडल,शिऊली मंडल, उषा सरकार, उषा सिकदर कल्पना मंडल श्रति राय, मीना मंडल, रवि सरकार, हिमांशु सरकार, अनिंदिता सरकार, प्रभा राय समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!