
(रिपोर्टर :-सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर (सागर धमीजा)। ईद-उल-फितर का पर्व पूरी शान-ओ-शौकत के साथ मनाया गया। हजारों लोगों ने ईद की नमाज अदा की गयी। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर एक दूसरे को ईद की मुबारक दी। सोमवार की हजारों की तादाद में लोगों ने ईदगाह में एकजुट होकर नमाज़ अदा की। तक़बीर और दुआओं की गूंज से माहौल पूरी तरह रूहानी बन गया। हर तरफ खुशियों, मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम फैला।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर