
(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
दिनेशपुर। मतुआ मिशन के संस्थापक ठाकुर हरिचंद के 214 जन्मोत्सव और महावरूणी स्नान के अवसर पर बुधवार से हरि मंदिर परिसर में तीन दिवसीय मतुआ महामेला शुरू हो गया।
पहले दिन गंगा पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी की। गुरुवार को महावरूणी पर्व पर मधु कृष्ण त्रयोदशी महायोग में तिथि लग्न अनुसार सुबह 10:00 बजे विभिन्न स्थानों से आए श्रद्धालु मंदिर परिसर स्थित कामना सागर में डुबकी लगाएंगे।
बुधवार को प्रभात कीर्तन के बाद आचार्य विवेकानंद ब्रह्मचारी की देखरेख में निशान उत्तोलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके बाद ढोल नगाड़ों और शंख ध्वनि के बीच महिलाओं ने मंदिर परिसर में स्थित कामना सागर की सप्त परिक्रमा के बाद मां गंगा की पूजा अर्चना की। दोपहर मंदिर परिसर में मंगल घट की स्थापना की गई। शाम को आमंत्रण अधिवास कार्यक्रम हुआ। मंदिर परिसर में आसपास विशाल मेला लगा है। बृहस्पतिवार को महापारूणी स्नान में भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। स्थानीय पुलिस और उत्तराखंड विशेष पुलिस के अलावा होमगार्ड के जवानों और महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। उधर विभिन्न स्थानों में टोलियों में हरि भक्तों का मंदिर पहुंचने का सिलसिला जारी है।
इस दौरान विधायक अरविंद पांडेय, बीजेपी ज़िला अध्यक्ष मनोज पाल सहित बीजेपी कार्यकर्ता आयोजित मतुआ धर्म महामेला महावारूणी स्नान महोत्सव में सम्मिलित हुए और आचार्य स्वामी विवेकानन्द महाराज जी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतुआ धर्म महामेला महावारूणी स्नान महोत्सव संस्कृति, परंपरा और भावना को प्रदर्शित करता और क्षेत्र-समाज में नवीन ऊर्जा और उत्साह लाता है।श्रद्धेय श्री श्री हरिचंद गुरुचंद ठाकुर जी की कृपा, हम सभी पर बनी रहे।