Spread the love

(रिपोर्ट सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। समाजसेवा में अपनी भूमिका निभाने वाला पास्टर वीनस ने अपनी टीम के साथ नगर के बुध बाजार में देश का 76वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया। 

  इस दौरान उन्होंने बड़े उत्साह और देशभक्ति के जज्बे के साथ तिरंगा फहराया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों ने माहौल को जोश से भर दिया और सभी ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

 पास्टर वीनस ने कहा कि हमें अपने देश से प्रेम करना है और अपने संविधान का सम्मान करना है और देश हित के लिए कार्य करना है।

   कार्यक्रम के अंत में सभी के बीच लड्डू का वितरण किया गया।

  इस मौके पर अमोस, अनस, लक्ष्मी, रेखा, पूजा, बलराम, सूरज, पप्पू, नेहा, रूप, नैतिक, आशीष, संवि, आदि लोग उपस्थित रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!