Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)


गदरपुर। निकाय चुनाव में आरक्षण के बाद सामान्य सीट पर जुल्फिकार अली नेता जी ने भी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने की बात कही है जैसे-जैसे निकाय चुनाव सर पर आता जा रहा है वैसे-वैसे गदरपुर की राजनीति भी तेजी के साथ अपने परवान पर चढ़ती जा रही है।
   गदरपुर वार्ड नंबर 10 के रहने वाले जुल्फिकार अली नेता जी ने भी काफी समय से पालिका अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है नगर में उनके प्रतिबंधित अध्यक्ष पद के दावेदारों की बेचैनियां भी बढ़ गई है उन्हें अपने हाथ से गदरपुर नगर पालिका की सीट जाते हुए दिखाई देने लगी है, क्योंकि जुल्फिकार अली नेताजी नगर के वोटरों में अपना खासा प्रभाव बना चुके हैं उनके चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद उनकी बिरादरी के लोगों को अपनी राजनीतिक बजूद का खतरा उत्पन्न हो गया है नेताजी ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से जनता की सेवा करते चले आ रहे हैं उन्होंने बताया कि जनता की सेवा करना ही मेरा शौक है मुझे सभी धर्म की जनता का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!