गदरपुर। वादा नहीं विकास होगा के नारे के साथ वार्ड नंबर 9 से सभासद पद हेतु समाजसेवी नूर हसन ने हुंकार भरते हुए अन्य संभावित प्रत्याशियों में खलवली मचा दी है।
आगामी नगर पालिका परिषद के चुनाव में समाजसेवी नूर हसन ने वार्ड नंबर 9 से सभासद पद हेतु चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि वह लंबे समय से समाजसेवा करते चले आ रहे हैं पूर्व सभासदों की अनदेखी और अपने कामों में व्यस्त रहने के कारण वार्ड 9 का विकास की दौड़ से बहुत पिछड़ गया है वार्ड वासियों के आग्रह पर वह चुनाव मैदान में सभासद पद हेतु पूरी मजबूती के साथ उतर गए हैं उन्होंने कहा कि जो भी पूर्व में इस वार्ड से सभासद चुना गया वह अपना आर्थिक विकास करने में लग गया अब जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है और जनता परिवर्तन करके ही दम लेगी नूर हसन ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता वार्ड 9 में बुनियादी सुविधाएं देना है जनता को सुविधाएं मुहैया कराना हमारी पहली प्राथमिकता में शामिल है जनता की जन समस्याओं को देखते हुए मैने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है।