
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा व संगठनात्मक कार्यों में रुचि रखने वाले कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा ने शैलेन्द्र शर्मा को नगर कांग्रेस कमेटी का कार्यवाहक नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है। जिलाध्यक्ष श्री गाबा ने कहा कि शैलेन्द्र शर्मा अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मल्लिकार्जुन खड़गे एवं श्री राहुल गांधी तथा प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा की भावना एवं कांग्रेस की गौरवशाली परम्पराओं के अनुरुप कार्य करते हुए पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों को सुचारु रुप से संचालित करने तथा पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने में सहयोग करेंगे। विदित हो कि श्री शैलेन्द्र शर्मा काफी लम्बे समय कांग्रेस पार्टी में एक सच्चे सिपाही के रुप में कार्य कर रहे है और वह इससे पूर्व कई सामाजिक संगठनों में कार्य करते हुए ग्राम प्रधान पद पर भी रह चुके है। उन्होंने अपना मनोनयन होने पर संगठन के पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि जो उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसे वह पार्टी संगठन हित में कार्य करते हुए संगठन की मजबूती के लिए कार्यरत रहेंगे। श्री शैलेन्द्र के कार्यवाहक नगर अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस के युवा वर्ग में पुनः जोश उभर कर सामने आ गया है जोकि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए काफी अहम भूमिका साबित होगी।