Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

लखनऊ (संवाद-सूत्र)। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के चंदौल में प्रवेश की। इस दौरान वहां पहले से मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राहुल गांधी भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अरबपतियों के लिए कालीन बिछी है, जबकि गरीबों के लिए कुछ नहीं कर रही है। बिहार के नौबतपुर बॉर्डर से राहुल गांधी ने यूपी की सीम में प्रवेश किया।
यहां के नेशनल इंटर कॉलेज के ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बॉर्डर पर आते ही पता चल गया कि यूपी में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि हम भाषण नहीं देते, आपसे 7-8 घंटे मिलते हैं, आपका दुरूख दर्द सुनते हैं फिर आखिर में 15 मिनट बोलते हैं।
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी प्रवेश कर गई है। इस दौरान वो 8 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी के चंदौली, वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर शहर, कानपुर देहात, जालौन और झांसी से होकर गुजरेगी।.


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!