(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
नई दिल्ली (संवाद सूत्र)।प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है। एक मीडिया चैनल से साक्षात्कार में कन्हैया मित्तल ने कहा कि मैं जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो जाऊंगा। खबर है कि कन्हैया मित्तल हरियाणा की पंचकूला सीट से बीजेपी से टिकट चाह रहे थे लेकिन बीजेपी ने यहां से पुराने नेता ज्ञानचंद को फिर से मैदान में उतार दिया। 2022 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान कन्हैया का गाना- जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ काफी फेमस हुआ था। इसके बाद कन्हैया मित्तल ने सीएम योगी से भी मुलाकात की थी और वह सार्वजनिक मंचों से भी पीएम और सीएम की तारीफ कर चुके हैं। पिछले साल उन्होंने ‘मैं यूपी बोल रहा हूं’ वाला गीत गाया था जिसमें योगी सरकार के कार्यों का गुणगान किया गया है। अपने कांग्रेस में शामिल होने के फैसले को लेकर कन्हैया मित्तल ने कहा मैंने योगी आदित्यनाथ जी के लिए गाना गाया है, बीजेपी के लिए नहीं। मैं चाहता हूं कि पूरे देश में यह संदेश जाए कि बीजेपी अकेली पार्टी नहीं है जो सनातन की बात करती है। कन्हैया मित्तल ने हाल ही में बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर खुशी जताई थी।
बता दें कि कन्हैया को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता भी मिला था। इसे लेकर कन्हैया मित्तल ने कहा था कि वे एक भजन सनातन धर्म को एकता के साथ भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने के लिए भी गाएंगे।