Spread the love

(रिपोर्ट – सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड )

गदरपुर। उप जिलाधिकारी गौरव पांडेय ने सोमवार को गदरपुर तहसील में पत्रकार वार्ता करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की।     

    इस दौरान  उप जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांति और सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने को लेकर दो जोन और 13 सेक्टर बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की पैनी नजर वैसे लोगों पर रहेगी जो मतदाताओं को वोट देने से रोकने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर नाका कैंप भी बनाया गया है। आचार संहिता के तहत पूरे क्षेत्र में 144 धारा लागू है। जिसको लेकर राजनेताओं के काफिले पर भी काफी पाबंदी है।

    उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित सभी पदाधिकारी से विशेष बैठक कर एकजुट होकर यह चुनाव संपन्न कराने की बात हम लोगों ने कर ली है। उम्मीद है सब कुछ शांतिपूर्ण रहेगा। उन्होंने कहा कि जनता अपनी ताकत दिखाएं घर से निकले और मतदान करें तभी उनका हक उन्हें मिल पाएगा।अगर चुनाव के दौरान किसी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट करने और कार्य में बांधा डालने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 एसडीएम गौरव पांडे ने बताया कि डेढ़ लाख से अधिक मतदाता गदरपुर विधानसभा क्षेत्र में है गदरपुर विधानसभा बाजपुर गदरपुर और रुद्रपुर तहसील के अंतर्गत है और यहां पर 85 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए सभी समाजसेवियों बुद्धिजीवियों धर्म और गुरुओं की सहायता ली जा रही है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो, इसके लिए शासन के साथ मिलकर हम लोग हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं और गदरपुर विधानसभा  से चेकिंगके दौरानअब तक₹315000 तक की नगदी भी टीम द्वारा पकड़ी गई है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!