
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रुद्रपुर। जिला बार एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा हुई। इस दौरान बार चुनाव के लिए सर्वसम्मति से अधिवक्ता नवीन चंद रजवार को मुख्य चुनाव अधिकारी चुना गया। अब जल्द ही मतदाता सूची बनेगी और चुनाव की तिथि घोषित होगी। जिला न्यायालय परिसर स्थित बार भवन में बुधवार को बार अध्यक्ष दिवाकर पांडेय की अध्यक्षता में वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इसमें जिला कार्यकारिणी ने कार्यकाल का आय-व्यय का लेखा-जोखा सदन में प्रस्तुत किया। बार सचिव सर्वेश सिंह ने वर्तमान कार्यकाल में अधिवक्ता हित में की गई उपलब्धियों का ब्योरा रखा। इसके बाद जिला बार के कार्यकारिणी के आगामी चुनाव पर चर्चा की गई। सदन की सहमति से अधिवक्ता उमेश नाथ पांडेय एवं अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह सहायक चुनाव अधिकारी चुने गए। इस दौरान कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने वक्तव्य भी रखे।
वहां कोषाध्यक्ष पावेल कठायत, उपाध्यक्ष कृष्ण चंद, सदस्य परविंदर सिंह, पूर्व सचिव पीयूष पंत, नरेश रस्तोगी, वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र चैधरी, विनोद त्रिपाठी, सुरेंद्र गिरधर, धर्मेंद्र सिंह डंग आदि थे।