(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रूद्रपुर (सू.वि.)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात व्यय पे्रक्षक टी0 शंकर द्वारा प्रत्याशियों का व्यय लेखों का निरीक्षण आगामी 06 अप्रैल, 11 अप्रैल व 16 अप्रैल को निर्धारित किया गया है।
रिटर्निंग आफिसर लोकसभा क्षेत्र 04-नैनीताल-उधमसिंह नगर उदयराज सिंह ने बताया कि व्यय पे्रक्षक टी0 शंकर द्वारा प्रत्याशियों का व्यय लेखों का निरीक्षण आगामी 06 अप्रैल, 11 अप्रैल व 16 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से डाॅ.एपीजे सभागार में किया जायेगा। उन्होने सभी प्रत्याशियों व समस्त सहायक व्यय पे्रक्षकों को निर्देश दिये कि वे समन्वय करते हुये निर्धारित तिथि व समय पर लेखा निरीक्षण कराना सुनिश्चित करें।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर