(रिपोर्ट:-सागर धमीजा)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। सालों बीत जाने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अच्छे दिन आते दिखाई नही दे रहे हैं। लोगों की तबीयत दुरुस्त करने वाले स्वास्थ्य विभाग की स्वयं तबीयत सही होने का नाम नही ले रही है, यह बात आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुभाष व्यापारी ने धरना प्रदर्शन के दौरान कही।
आपको बताते चले कि आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुभाष व्यापारी के नेतृत्व में गदरपुर विधानसभा के अन्तर्गत स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिये आज दूसरे दिन गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गदरपुर के बाहर पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित साकेतिक धरना प्रदर्शन कर स्वास्थ्य सेवाओं के अन्तर्गत 06 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की है।
कहा कि अस्पताल में प्रतिदिन काफी संख्या में मरीज आते है, डाॅक्टरों व मशीनों की कमी के कारण की वजह से उन्हें पर्याप्त इलाज नही मिल पाता है, जिसके कारण कभी कभी मरीजों को बाहर के निजी अस्पतालों में उन्हें इलाज करवाना पड़ता है, इतना ही नहीं कई बार तो अस्पताल में मशीनों व डाक्टरों की कमी से रेफर करते हुए मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं, ऐसे में जहां एक ओर मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर उनकी जेबें भी ढीली हो रही हैं। स्वास्थ्य सेवायें बिल्कुल ठप दिखती दिखाई दे रही है।
वही उन्होंने कहा कि जन औषधि केन्द्र्रो को खोला जायें, जिससे गरीब वर्ग के साथ हर वर्ग के लोगों को कम कीमत पर अच्छी दवा प्राप्त हो सके। सुभाष व्यापारी ने कहा कि प्रस्तावित ब्लड बैंक को जल्द से जल्द खोला जायें, जिससे रक्त के लिये लोगों को एक शहर से दूसरे शहर में न जाना पड़े।
धरना देने वालों में शोएब, मौ. शालीम, राजीव, ताहिर, रिहासत, नजाकत, शकील अहमद्, हिमांशु कुमार, मौ. शालीम, अजायब सिंह, विराज, सुशील भक्त, राधवेन्द्र सिंह, चेतन काण्डपाल, नजीम अहमद सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।