(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
जसपुर (संवाद-सूत्र)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में हर वर्ग का कल्याण हो रहा है। विकास कार्यों के दम पर चुनाव से पहले ही हर तरफ भाजपा के पक्ष में उत्साह का माहौल है। सरकार के काम इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत का आधार बनेंगे।
सीएम धामी शुक्रवार को यहां कृषि उत्पादन मण्डी समिति में आयोजित लाभार्थी सम्मान समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व हैलीपैड पर सीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। हैलीपैड से सीएम धामी मण्डी समिति स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यहां पर सीएम का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। सीएम धामी ने भी लोगों पर पुष्प वर्षा कर अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान सीएम के साथ केन्द्रीय मंत्री एवं नैनीताल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट का भी लोगों ने जोरदार स्वागत किया। सीएम धामी ने यहां 29 करोड़ की जन कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के साथ ही लाभार्थियों को चेक, सम्मान पत्र भी वितरित किए । सीएम ने यहां विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण भी किया। साथ ही उन्होंने लाभार्थियों से संवाद भी किया। कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए सीएम धामी ने गर्मजोशी से स्वागत करने पर सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज 29 करोड़ की योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है। इन सभीकामों को तेजी से पूरा किया जायेगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड के अंदर दिसंबर माह माह इनवेस्टर समिट का आयोजन किया था इसमें पूरी दुनिया से इनवेस्टरों ने आकर उत्तराखण्ड में बड़ी संख्या में निवेश करने के लिए प्रस्ताव दिये। जिसमें पूरे राज्य के अंदर 3 लाख 50 हजार करोड के एमओयू किये। आज इन प्रोजेक्टों को धरातल पर उतारने का काम भी शुरू हो गया है। इस जनपद के अंदर भी 25 हजार करोड़ के एमओयू हुए थे। यहां पर 18 हजार करोड़ के ग्राउंडिंग के काम शुरू हो गये हैं। इससे कुमांऊ क्षेत्र के लिए बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन होगा। जो भी काम करने वाले भाई बहन हैं उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें घर के पास ही काम मिलेगा। सीएम ने कहा कि जसपुर में नया नगर पालिका भवन बनने से यहां पर लोगों को अच्छी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि जसपुर से मेरा विशेष लगाव रहा है।जसपुर के विकास में कमी नहीं आने दी जायेगी। यहां पर जो भी काम होने हैं उन्हें पूरी प्राथमिकता से किया जायेगा। सीएम धामी ने सरकार के ऐतिहासिक फैसलों और उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार के काम से आज हर तरफ खुशी का माहौल है। सरकार ने हर वर्ग का विकास किया है। सरकार जनता के साथ हर कदम पर खड़ी है। युवा, किसान, मातृ शक्ति सभी के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। बच्चे के पैदा होने से लेकर बुजुर्गों तक को योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। सरकार का प्रयास है बेहतर प्रयास, बेहतर जीवन है। इसके साथ साथ शिक्षा को भी बेहतर बनाया जा रहा है। रोजगार के लिए युवाओं को अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। बालिका शिक्षा के लिए विशेष रूप से काम किया जा रहा है। सीएम धामी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार सभी के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का नाम दुनिया भर में मजबूत हुआ है। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के सच्चे हितैषी है। उनके हाथों को मजबूत बनाने के लिए इस क्षेत्र से अजय भट्ट को पुनः जिताकर भेजना है। उन्होंने लोगों से जसपुर क्षेत्र से जीत का इतिहास बनाने का आहवान किया। सीएम धामी ने कहा कि जो समस्याएं इस सभा में आयी हैं उनका समाधान हर हाल में किया जायेगा। सीएम ने जसपुर महाविद्यालय के उच्चीकरण की घोषणा की। साथ ही सीएम ने अधिवक्ताओं के लिए चैंबर का निर्माण कराने की भी घोषणा की। सीएम ने कहा कि जो भी प्रस्ताव आये हैं उन पर निश्चित रूप से काम कियाा जा येगा। इससे पूर्व कार्यक्रम को केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मत्रंाी अजय भट्ट, पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन विनय कुमार रुहेला, काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा,पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल,प्रदेश महामत्री खिलेन्द्र चैधरी, मण्डी परिषद अध्यक्ष डा. अनिल कपूर, भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ,गुरविंदर सिंह चंडोक, विकास शर्मा, डा. सुदेश चैहान, एससी आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार,खड़ग सिंह चैहान, कमल चैहान, राजकुमार, गौतम गिरी, मनोज पाल के अलावा जिलाधिकारी उदय राज सिंह, एसएसपी मंजूनाथ टिसी सहित तमाम लोग मौजूद थे।