Spread the love

(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। मजरा हसन में दान की हुई भूमि पर डिग्री कॉलेज बनाए जाने का प्रस्ताव झगड़पुरी प्रधान प्रतिनिधि शराफत अली मंसूरी द्वारा पूर्व में दिया जा चुका है, प्रतिनिधि शराफत अली मंसूरी के नेतृत्व में कई वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने पिछले काफी समय से मेहनत की है।

    मंसूरी ने बताया कोई भी दल इसका अनावश्यक श्रेय लेने की कोशिश ना करें मंसूरी ने बताया है कि मुझे मालूम हुआ है भारतीय किसान यूनियन के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा डिग्री कॉलेज बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा है जबकि उन्हें यह शायद मालूम नहीं है कि हमारे द्वारा पूर्व में उक्त भूमि पर डिग्री कॉलेज बनाए जाने का प्रस्ताव जिलाधिकारी को दिया जा चुका है।

   उन्होंने कहा की जब भारतीय किसान यूनियन कहां थी जब नगर पालिका द्वारा 5 एकड़ भूमि पर ट्रैचिंग ग्राउंड बनाने की जददो जहद चल रही थी तब प्रधान प्रतिनिधि और काफी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने धरने प्रदर्शन करके किसी तरह ट्रेचिंग ग्राउंड का विरोध किया और काफी मेहनत के बाद जैसे तैसे शासन में उनकी सुनवाई हुई उस समय भारतीय किसान यूनियन कहीं नजर नहीं आई शराफत अली मंसूरी ने बताया है कि हमने भी पूर्व में उक्त भूमि पर डिग्री कॉलेज बनाए जाने का प्रस्ताव जिलाअधिकारी को भेज दिया गया है मंसूरी ने बताया कि डिग्री कॉलेज दान करने वाले खीमचंद के नाम पर डिग्री कॉलेज का नाम होना चाहिए अन्य कोई भी संगठन उक्त प्रकरण में अनावश्यक श्रेय लेने की कोशिश ना करें शिक्षा का मंदिर बनवाने के लिए अगर कोई भी दल आगे आता है तो हमारे साथ मिलकर कार्य को आगे बढ़ाए उनका स्वागत है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!