Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गूलरभोज। भीषण गर्मी में भी लोगों ने अपने घरों से निकलकर मतों का प्रयोग किया।  क्षेत्र के अंतर्गत दो ग्राम सभा कोपा और रफीनगर में गुरुवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ। कोपा ग्राम सभा में 85 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 3682 में से 3132 मत पड़े। जबकि रफीनगर में 83 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। यहां 1304 में से 1091 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं मतदान के लिए लोगों की सुबह से ही लंबी लाइन लगना शुरू हो गई थी, भीषण गर्मी में भी लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया। 

    वहीं बूथ स्थलों पर सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पुलिस मौजूद रही। 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!