
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। हिन्दू स्वाभिमान के प्रतीक मेवाड़ के महाराजा राणा सांगा को लेकर कथित तौर पर समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन ने अभद्र टिप्पणी करने पर भारतीय बजरंग दल के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन कर सांसद की बर्खास्तगी की मांग की।
शनिवार को भारतीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष अमित ढींगरा के नेतृत्व में संगठन के तमाम कार्यकर्ता हजारीलाल पेट्रोल पंप पर एकत्र हुए। जहां से सपा सांसद की बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। संगठन के प्रदेश डॉ. आरके महाजन ने कहा कि मेवाड़ के महाराजा राणा सांगा एक महान योद्धा थे, जिन्होंने 15वीं शताब्दी में पूरे देश के हिन्दू राजाओं को एकता के सूत्र में पिरोया था।
इस मौके पर अमित ढींगरा, प्रमोद चंद्रा गोपाल कश्यप, कुंवर सिंह, अमरीक सिंह, किशन गुंबर, राजकुमार नैय्यर,सौरभ सैनी,अजय सैनी,मुकेश पल, अजय रावत,सोनू निषाद,सागर कश्यप समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।