Spread the love

(रिपोर्ट:- सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। वार्ड न0 10 आजाद नगर से प्रत्याशी जो कि समाज सेवा में अपनी अग्रिम भूमिका निभाता दिखता हैं, लोगों के दिलों में राज करने वाला, हमेशा सबका साथ देने वाला संजीव झाम ने काग्रेस से पुनः सभासद पद पर चुनाव में अपनी ताल ठोक दी है।

   सभासद प्रत्याशी संजीव झाम के चुनाव प्रचार रोचक दौर में है। उन्होंने वार्ड वासियों से अपील किया कि आने वाली 23 तारीख को कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग कर उन्हें विजयी बनाए।

   बताया कि वार्ड उनका एक परिवार है वार्ड की समस्या उनकी समस्या है जिसको प्राथमिकता से हल किया जाएगा।

   झाम ने अपने समर्थको के साथ जनसम्पर्क कर बुजुर्गों के पैर छूकर, दोस्तों के गले मिलकर उनसे आशीर्वाद लिया ओर उन्हें भी वार्ड की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जो वादे जनता से किए उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा और वार्ड में सौ प्रतिशत काम कराया जायेगा एवं सरकार से आने वाली योजनाओं को वार्ड के लोगों को उसका लाभ दिलवाया जायेगा।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!