Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर (संवाद सूत्र)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर में भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा के समर्थन में रोड शो किया। गल्ला मंडी से शुरू हुआ रोड शो मुख्य बाजार सहित विभिन्न जगहों से होकर गुजरा। इस दौरान रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। विभिन्न जगहों पर भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों के साथ ही अलग-अलग संगठनों के लोगों ने मुख्यमंत्री पर पुष्प वर्षा की। मुख्य बाजार में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

    मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अगर कांग्रेस वाले वोट मांगने आएं तो उनके विकास का विजन पूछिएगा। अगर कांग्रेस का प्रत्याशी कहीं गलती से जीत गया तो वह सरकार नहीं होने का दुखड़ा रोयेगा। भाजपा के मेयर और पार्षद प्रत्याशियों को जिताने की गारंटी दीजिए हम रुद्रपुर में विकास की गारंटी देते हैं। उनके साथ सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा, भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा, दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह सहित अनेक मौजूद रहा।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!