
(रिपोर्ट सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। पालिका चुनाव के लिए कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में प्रत्याशी जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. प्रत्याशी लोगों के बीच जाते दिख रहे हैं और अपने समर्थन में वोट मांग रहे हैं। हालांकि 25 जनवरी को जब रिजल्ट आएगा उसको बाद ही साफ हो पाएगा कि जनता किसके सिर जीत का ताज रखती है।
इसी क्रम में वार्ड नंबर 10 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी अकील रजा जिसका चुनाव चिह्न बंगला है पर मोहर लगाने की जनता से अपील की। इस दौरान अकील रजा ने बताया कि ‘मुझे जनता भरपूर प्यार दे रही है. जनता चाहती है कि वार्ड में कुछ बदलाव हो, कहा मैं जहां भी जाता हूं लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है. लोगों में काफी जोश है’। कहा कि मैं नेता नहीं बेटा बनकर लोगों से आशीर्वाद मांग रहा हूं।
इस दौरान काफ़ी सख्या में समर्थक मौजूद थे।


