Spread the love

(रिपोर्ट सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। नगर पालिका गदरपुर अध्यक्ष के साथ- साथ सभासद प्रत्याशीयों का चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है। पालिका के वार्ड नंबर एक करतारपुर रोड से युवा चेहरा, जुनेद अंसारी को जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जुनैद अंसारी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। युवा चेहरा जुनैद अंसारी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिये  वोटरों के बीच पहुंचकर अपने चुनाव चिन्ह ईट पर मतदान करने की से लोगों से अपील कर रहे हैं। उनकी शालीनता,मृदु व्यवहार से कई लोग उनके साथ खड़े नजर भी आ रहे हैं। इनमें नेता,सामाजिक कार्यकर्ता व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग भी शामिल हैं।

   उन्होंने कहा कि उन्हें डोर टू डोर मतदाताओं के बीच पहुंचकर सभी का समर्थन मिलने का भरोसा मिल रहा है। वे अपनी मतदाताओं के बीच प्राथमिकता भी गिना रहे हैं। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को लेकर बताया कि पुनः सभासद बनने पर वे वार्ड की सबसे ज्वलंत समस्याओ को पालिका बोर्ड लेकर पहुंचेंगे। 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!