(रिपोर्ट सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। नगर निकाय चुनाव को लेकर जोर अजमाइश तेज हो गयी है। प्रत्याशी गोट पर गोट रखकर शतरंज की तरह चुनावी विसात बिछाने में जुट गये हैं। मतदान की तिथि नजदीक आते देख प्रत्याशि मतदाताओं को रिझाने के प्रयास और तेज कर दिये हैं। चुनावी समर में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं के पैर छूकर मत रूपी आशीर्वाद लेने और नैया पार लगाने की दुहाई दे रहे हैं। इनमें प्रत्याशी चुनाव जीतने के बाद कराए जाने वाले विकास कार्यों का भी वादा कर रहे हैं।
इसी क्रम में नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पद के कांग्रेस उम्मीदवार चन्द्रा जोशी ने नगर के विभिन वार्डो में अपने समर्थको के साथ अपने पक्ष में वोट मांगे। जहां उन्हें भरपूर प्यार मिला।
जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने बताया कि जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है, नगर की जनता बदलाव चाहती हैं, जिससे शहर में विकास की गंगा बहे सके।
इसी के साथ उन्होंने जनता से अपील की है कि आने वाली 23 तारीख को कांग्रेस के पक्ष में वोट डालकर मुझे भारी मतों से विजेय बनाएं।