(रिपोर्ट सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। पालिकाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर तैयारी काफी तेजी से चल रही है, बीजेपी ने अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है। लोगों के दिलों में राज करने वाला, सुख-दुख में हमेशा कंधे के साथ कंधा मिलाकर खड़े होने वाला एवं शहर में 108 कहलाने वाला मनोज गुंबर मिंटू को बीजेपी आला कमान ने चेयरमैन पद के लिए टिकट दी है।
शनिवार को बीजेपी नेताओ एवम कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में गूलरभोज रोड निकट डॉक्टर राजकुमार जी के घर के निकट पंडित बाबू शर्मा जी के द्वारा हवन यज्ञ कर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
इस दौरान कहा कि आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से हमारा प्रत्याशी जो हमेशा सबके साथ खड़ा रहता है हमे उसे भारी मतों से विजय बनाने हेतु हम सब कार्यकर्ताओ को अपनी पूरी ताकत के साथ लगना होगा।
आगामी महीने में संपन्न होने वाले चुनाव केवल चुनाव ही नहीं है, बल्कि शहर में रहने वाले लोगों के सपनों को नई उड़ान देने का चुनाव है, लोगों की हृदय की धड़कन मिंटू को चेयरमैन की कुर्सी पर बैठाना है, को हम सब मिलकर पूरा करेगे।
इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी मनोज गुंबर मिंटू ने कहा कि एक बार सेवा का मौका अवश्य दें, जिससे शहर विकास की राह पर दौड़ पड़ेगा।
इस दौरान भारी सख्या भाजपा नेता, कार्यकर्ताओ सहित अन्य समर्थक मौजूद रहे।