Spread the love

(रिपोर्ट:- सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। नगर पालिका गदरपुर में अध्यक्ष पद के लिया महिला सीट होने के बाद काग्रेस सीट के लिये छःने दावेदारी की है। मंगलवार को काग्रेस पर्यवेक्षक रणजीत सिंह रावत, काग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन चन्द्र कापड़ी, प्रदेश सचिव नवतेज पाल सिंह, नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा के समक्ष नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिये छः ने दोवदारी की है। जिसमें नेहा डूमरा, रुपा रानी, प्रीती शर्मा, लीना संजीव झाम, चन्द्रा जोशी, गुलेशेदाव ने दावेदारी की है।


आपको बताते चलें कि 14 दिसम्बर को नगर निकाय चुनाव के सम्बन्ध में आरक्षण की सूची जारी की गई थी जिसमें गदरपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये महिला सामान्य सीट आई हैं जिसमें अध्यक्ष पद के लिये चुनाव लड़ने के लिये कार्यकर्ता अपनी सीट पाने के लिये कड़ी मेहनत कर रहे है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!