Spread the love

(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। मुख्य शिक्षा अधिकारी के आदेशों के क्रम में आज दिनांक 15. 2.2024 को गवर्नमेंट आईटीआई गदरपुर के प्रशिक्षार्थियों एवं स्टाफ द्वारा मतदाता जागरूकता रैली एवं मतदाता शपथ कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

   संस्थान के प्रधानाचार्य श्री दिनेश चंद्र जी द्वारा छात्रों को मतदान से संबंधित जानकारी देते हुए स्वयं एवं आसपास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए कहा गया, सभी को मतदान करने एवं जिन की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है ऐसे नागरिकों को अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए भी छात्रों को जागरूक किया गया।

  संस्थान के अनुदेशकगण मुकेश देवरारी एवं वरुण शर्मा जो कि चुनाव में मास्टर ट्रेनर भी हैं उन्होंने छात्रों को EVM, VVPAT एवं BU के उपयोग के बारे में बताया। इस बार चुनाव में जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम चुनाव चिन्ह वाली पर्ची VVPAT pr दिखाई देगी जिससे हमें भरोसा हो जाएगा कि हमने जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसी की पर्ची VVPAT प्रदर्शित हुई है।

  इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य दिनेश चंद, फोरमैन मैडम नूतन सक्सेना, अनुदेशक गण मुकेश देवरारी एवं वरुण शर्मा ,स्टोर इंचार्ज हेमचंद पांडे, कनिष्ठ सहायक विकास कुमार एवं मुनेश कुमार, इंदर सिंह आदि थे। इस रैली में संस्थान के छात्रों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!