Spread the love

(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। तहसील परिसर में आगामी त्योहारों धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, अक्षय नवमी, कार्तिक पूर्णिमा त्योहारों को पवित्रता, सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रशासन की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें थाना गदरपुर, दिनेशपुर चौकी, गूलरभोज, सकैनिया के प्रभारी, नगर पालिका गदरपुर, गूलरभोज, दिनेशपुर के प्रतिनिधि एवं व्यापार मंडल गदरपुर सम्मिलित हुए।

बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को एवं कर्मचारियों को आगामी महत्वपूर्ण त्योहारों के सकुशल आयोजन कराये जाने के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था व नागरिकों को कोई समस्या व असुविधा न होने पाये।

   जिसमें व्यापार मंडल द्वारा गदरपुर में आगामी त्योहारों को लेकर नगर की साफ सफाई एवं फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मांग की गई। नगर में अग्नि आपदा से बचाव के लिए वाटर हाइडेंट को चेक करने के लिए भी निवेदन किया।

   इस दौरान sdm महोदय द्वारा नगर में साफ सफाई की व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को लेकर नगर पालिका को आदेश किया कि सड़क के दोनों तरफ पूर्व की भांति लाइन खींचे ताकि सभी दुकानदार उस लाइन के अंदर तक अपने टेंट लगाए और नगर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके।

   साथ ही थाना गदरपुर के प्रतिनिधि को नगर की यातायात व्यवस्था के लिए सुबह 9:00 से लेकर रात्रि 11:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित करने के लिए आदेश किया गया। व्यापार मंडल द्वारा उप जिलाधिकारी महोदया को नगर में बढ़ते हुए बंदरों के आतंक को लेकर एक ज्ञापन भी सोपा और मांग की नगर को बंदर मुक्त किया जाए जिस पर उप जिलाधिकारी महोदया ने तत्काल नगर पालिका प्रतिनिधि विजेंद्र को इस पर कार्रवाई करने की आदेश दिये।

   इस अवसर पर व्यापार मंडल महामंत्री संदीप चावला, कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा, राकेश कुमार, विशाल, अमित तनेजा, विकास कुमार, जीत सिंह आदि उपस्थित थे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!