Spread the love

(रिपोर्ट सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। ग्राम नौगांवा में द हंस फाउंडेशन टीम के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

    इस शिविर में ग्राम छीनकी, बडौरा, गिधपुरी के नागरिकों की आंखों की मुफ्त जांच व परामर्श दी गई और आवश्यक दवाइयां प्रदान की गई।

  शिविर में द हंस फाउंडेशन की टीम ने अपनी सेवाएं दी जिसमें प्रमुख रूप से डॉक्टर रॉबिन (नेत्र सर्जन) डॉक्टर अभांशु शुक्ला, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी जे. जे. कुमार, मनोज सिंह, विनय पांडे, दीपिका, फार्मासिस्ट अनीशा, लैब टेक्नीशियन नेहा अधिकारी, पायलट प्रीतम सिंह तथा ग्राम प्रधान पति जोगिंदर सिंह इन सभी लोगों ने मिलकर इस महत्वपूर्ण पहल को साकार किया।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!