Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गदरपुर विकासखंड (जिला उधम सिंह नगर) में पंचायती राज विभाग, NTEP एवं WHP (इम्पैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट) के संयुक्त सहयोग से “टीबी मुक्त पंचायत” का संकल्प लिया गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के.के.अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी महोदय गदरपुर डॉ. संजीव सरना एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एम.के. जायसवाल के निर्देशन में प्रशिक्षण एवं अध्ययन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

    इस प्रकार डॉ. विकास सचान ने समस्त प्रधानों को बताया कि टीबी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है, समय रहते इलाज द्वारा व्यक्ति पूर्ण रूप से ठीक हो सकता है। टीबी का इलाज गदरपुर सरकारी चिकित्सालय में पूर्णतः निः शुल्क है।

    खंड विकास अधिकारी की उपस्थिति में ग्राम प्रधानों से “निक्षय मित्र” के रूप में आगे आकर टीबी रोगियों को पोषण पोटली उपलब्ध कराने की अपील की गई। इस अवसर पर सभी ग्राम प्रधानों ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत अपनी पंचायतों को “टीबी मुक्त” बनाने का सामूहिक संकल्प लिया।

    कार्यक्रम में संसाधन व्यक्ति (Resource Person) के रूप में ब्लॉक प्रमुख गदरपुर ज्योति ग्रोवर, खंड विकास अधिकारी अतिया परवेज़, प्रधान संघ अध्यक्ष मीना देवी एवं एन टी ई पी जिला से नवलकिशोर पंडित एवं वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक गदरपुर से नीरज बघेल, डब्लू एच पी (इम्पैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट) से डिस्ट्रिक्ट लीड पंकज जोशी, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर बसंती मेवाड़ी एवं पुनीत कुमार उपस्थित रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!