Spread the love

(रिर्पोट -सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। आज दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को *राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम* सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर की टीम द्वारा राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय जहांगीरपुर में *ग्लोबल हैंड वाशिंग डे* मनाया गया। डॉ विकास सचान द्वारा बताया गया की *ग्लोबल हैंडवाशिंग डे* हर साल 15 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद लोगों में हाथ धोने की आदत डालना और बीमारियों से बचाना है।

  ग्लोबल हैंडवाशिंग पार्टनरशिप ने इसकी शुरुआत की थी. साल 2008 में पहली बार ग्लोबल हैंडवाशिंग डे मनाया गया था. तब दुनिया के 70 से ज़्यादा देशों में 12 करोड़ से ज़्यादा बच्चों ने साबुन और पानी से हाथ धोए थे।
डॉ विकास सचान चिकित्सा अधिकारी आरबीएसके द्वारा बताया गया की हाथ धोना ज़रूरी है, क्योंकि कई तरह के रोगाणु बीमारियों का कारण बनते हैं. ये रोगाणु खांसने, छींकने, बाथरूम का इस्तेमाल करने, और खाना बनाने के बाद फैल सकते हैं. हाथ धोने से कई तरह की बीमारियों से बचाव में मदद मिलती है. आरबीएसके की महिला चिकित्सक डॉ रेखा रानी द्वारा उपस्थित बच्चों को हैंड वॉशिंग के विभिन्न चरणों के बारे में बताया गया। श्रीमती राधा मिगलानी आरकेएसके( राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम) की काउंसलर द्वारा हैंड वॉशिंग का प्रस्तुतीकरण बच्चों के सम्मुख किया गया। डॉ रेखा द्वारा बताया गया की इस वर्ष WHO द्वारा 2024 के लिए नारा दिया गया है: की *’ हाथ की स्वच्छता के बारे में जानकारी साझा करना अभी भी इतना महत्वपूर्ण क्यों है? क्योंकि यह स्वास्थ्य सेवा में हानिकारक कीटाणुओं के प्रसार को रोकने में मदद करता है। ‘

    * कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती उमा उपाध्याय, श्रीमती मिथिलेश सिंह, श्रीमती भावना पांडे एवं श्रीमती सुनीता बिश्नोई एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!