Spread the love

(रिपोर्ट सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

किच्छा। द हंस फाउंडेशन के सौजन्य से चिन्हित दिनांक व समय अनुसार ग्राम छीकनी में आज 17सितंबर 2024 को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ विश्व रोगी सुरक्षा दिवस के अवसर पर बताया गया कि रोगी सुरक्षा के लिए निदान में सुधार” तथा नारा है ” इसे सही करें, इसे सुरक्षित बनाएं!”, जो रोगी सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा स्वास्थ्य परिणामों में सुधार लाने में सही और समय पर निदान के महत्वपूर्ण महत्व पर प्रकाश डालता है।

    बताया कि निदान से मरीज की स्वास्थ्य समस्या की पहचान होती है और यह उनकी ज़रूरत के अनुसार देखभाल और उपचार पाने की कुंजी है। निदान संबंधी त्रुटि मरीज की स्वास्थ्य समस्या का सही और समय पर स्पष्टीकरण स्थापित करने में विफलता है, जिसमें देरी से, गलत या छूटे हुए निदान या मरीज को उस स्पष्टीकरण को बताने में विफलता शामिल हो सकती है।

    सिस्टम-आधारित मुद्दों और संज्ञानात्मक कारकों को संबोधित करके डायग्नोस्टिक सुरक्षा में काफी सुधार किया जा सकता है जो डायग्नोस्टिक त्रुटियों को जन्म दे सकते हैं। सिस्टमिक कारक संगठनात्मक कमजोरियाँ हैं जो डायग्नोस्टिक त्रुटियों के लिए पूर्वनिर्धारित हैं, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों या स्वास्थ्य कर्मियों और रोगियों के बीच संचार विफलताएँ, भारी कार्यभार और अप्रभावी टीमवर्क शामिल हैं। संज्ञानात्मक कारकों में चिकित्सक प्रशिक्षण और अनुभव के साथ-साथ पूर्वाग्रह, थकान और तनाव के लिए पूर्वनिर्धारितता शामिल है।

    मोबाइल मेडिकल यूनिट किच्छा 01 टीम में डॉक्टर अभांशु शुक्ला, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी जे.जे. कुमार, लैब टेक्नीशियन नेहा अधिकारी, फार्मासिस्ट अनीशा, चालक प्रीतम सिंह थे ।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!