Spread the love

(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ आज 10 सितंबर को भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमति ज्योति अरोड़ा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर में किया गया।

   प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव सरना द्वारा बताया गया है कि 1 वर्ष से लेकर के 18 वर्ष तक के बच्चों को कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत टैबलेट एल्बेंडाजोल 400 एमजी की खुराक फिक्स्ड डेट, फिक्स्ड अप्रोच, फिक्स्ड साइट थीम के अंतर्गत आज खिलाई जा रही है।

   1 वर्ष से 2 वर्ष तक के बच्चों को टैबलेट एल्बेंडाजोल 400mg की आधी टैबलेट खिलाई जाएगी एवं 2 वर्ष से अधिक के बच्चों को टैबलेट एल्बेंडाजोल 400mg की पूरी खुराक दी जाएगी

   डॉक्टर संजीव सरना द्वारा बताया गया कि कृमि मुक्ति दिवस आज विकास खंड के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयो एवं तकनीकी संस्थानों में खिलाई जा रही है। विकास सचान द्वारा बताया गया की कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में कृमि जनित होने वाली बीमारियों एवं एनीमिया की रोकथाम करना है जिससे बच्चों के जीवन स्तर को सुधारा जा सके। कार्यक्रम में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) टीम एवं आरकेएस के काउंसलर श्रीमती राधा मिगलानी द्वारा बताया गया कि कृमि मुक्ति दिवस का माप आफ दिनांक 18 से 19 सितंबर तक है जिसमें छूटे हुए बच्चों को टैबलेट एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी।

    कार्यक्रम में सामाजिक संस्था C3 समर्थ कार्यक्रम के दीपान्शु एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर का स्टाफ उपस्थित रहा।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!