Spread the love

(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर।  राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र भारत सरकार की टीम प्रभारी डॉ अवनिंद्र द्विवेदी एवं श्री आर के मीना, श्री वेंकट राव द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय गूलरभोज गदरपुर में मृदा संक्रमण जनित रोगों के प्रसार एवं रोकथाम हेतु विद्यालय के बच्चों को जानकारी दी गई। टीम द्वारा बताया गया कि मृदा संक्रमण जनित रोगों में बच्चो के पेट में कीड़े हो जाना सामान्य बात है।यह कीड़े टैप वर्म, हुक वर्म, राउंड वर्म आदि के रूप मे बच्चों मे हो जाते हैं जिनसे बच्चों में एनीमिया या खून की कमी हो जाती है जिस कारण से बच्चो का शारीरिक एवं मानसिक विकास अवरूद्ध हो जाता है। जिसके कारण छात्रों के शैक्षणिक एवं शारिरिक स्तर में कमी आ जाती है। उपरोक्त को दृष्टिगत रखते हुए ही भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के अंतर्गत विद्यालयों में *कृमि मुक्ति दिवस* एवं *साप्ताहिक आयरन फोलिक कार्यक्रम* को नियमित रूप से चलाया जा रहा है।उपरोक्त कार्यक्रम को परखने हेतु राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र भारत सरकार टीम द्वारा नियमित सर्वेक्षण किया जाता रहता है! उपरोक्त के क्रम में आज टीम द्वारा बच्चों के मल का सैंपल एकत्र किया गया ताकि किसी प्रकार के कृमि संक्रमण की जांच हो सके। उपरोक्त के साथ-साथ उपस्थित बच्चों के लंबाई एवं वजन का नाप एवं स्वास्थ्य परीक्षण आरबीएसके एवं आरकेएसके टीम द्वारा किया गया।गया।

   कार्यक्रम में डॉ विकास सचान, डॉ रेखा रानी,डॉ कल्पना, फार्मासिस्ट के एन जोशी, अतीश कालरा,स्टाफ नर्स विमला काउंसलर राधा एवं ज़िला कार्यक्रम अधिकारी आरकेएसके मो आमिर ख़ां उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के के गरसारी एवं विद्यालय स्टाफ श्री मति चंद्रकला जोशी,Alcoholic राणा, पुष्पा जोशी,श्री डी एसराणा एवं डी एस विष्ट जी का विशेष सहयोग रहा।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!