
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
काशीपुर (संवाद सूत्र)। महुआखेड़ागंज पीएचसी में मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार को जसपुर सीएचसी में तैनात चिकित्साधिकारी अपनी सेवाएं देंगी। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनसिंह रावत को पूर्व में ज्ञापन सौंपा था। उसमें कहा था कि सीएचसी बाजपुर को आईपीएच मानक के अनुसार उप जिला चिकित्सालय में परिवर्तित कर दिया गया है, लेकिन सुविधाएं पूर्व की भांति ही चल रही हैं। चिकित्सालय प्रशासन की ओर से उपजिला चिकित्सालय का सोसायटी एक्ट के तहत पंजीकरण भी करा दिया गया है। सीएमओ के माध्यम से उच्चाधिकारियों को भी पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन अभी तक मानक के अनुसार वित्तीय स्वीकृत एवं चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर नियुक्ति नहीं हुई है। उन्होंने उप जिला चिकित्सालय बाजपुर में पोस्टमार्टम की सुविधा करने की मांग की है। इसके अलावा नगर पालिका क्षेत्र महुआखेड़ा गंज चिकित्सालय में एक ही फार्मासिस्ट होने के चलते लोगों को परेशानी होती है। ऐसे में एक चिकित्सक की तैनाती करने की भी मांग की।