Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर (संवाद सूत्र)। सितारगंज सरकारी अस्पताल में अब तीन दिन अल्ट्रासाउंड होंगे। इसके लिए खटीमा नागरिक चिकित्सालय के रेडियोलॉजिस्ट को सप्ताह में तीन दिन सितारगंज अस्पताल में सेवा देने के निर्देश दिए गए हैं। सितारगंज राजकीय उप जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड मशीन है लेकिन रेडियोलॉजिस्ट का पद रिक्त चल रहा है। इससे मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए बाहरी अस्पतालों में जाना पड़ रहा था। सप्ताह में एक दिन अल्ट्रासाउंड होने से अस्पताल में नियत दिन पर मरीजों को भारी भीड़ लग जाती थी। आपात स्थिति में तो मरीज बाहरी अस्पतालों से महंगे दाम पर अल्ट्रासाउंड कराते थे। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश आर्या ने बताया कि सितारगंज के उप जिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट के रिक्त पद पर नियुक्ति के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। डॉ. आर्या ने बताया कि मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा देने के लिए वैकल्पिक तौर पर खटीमा नागरिक चिकित्सालय में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. केसी पंत को सप्ताह में तीन दिन सितारगंज अस्पताल में सेवा देने के सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा की ओर से निर्देश दिए गए हैं। इससे अब सितारगंज अस्पताल में मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!