(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। गदरपुर विधानसभा के अंतर्गत केलाखेड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी, मशीनों का नवीनीकरण, स्टाफ की कमी सहित 06 सूत्रीय मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है।
बुधवार को आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष व्यापारी स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर सांकेतिक धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में रिक्त पड़े चिकित्सकों के पद जल्द भरे जाने की भी मांग की।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष व्यापारी ने कहा कि क्षेत्र में हो रही परेशानियों को आम आदमी पार्टी नहीं देख सकती वह आगे भी जनता के लिए लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं पर्याप्त नहीं मिलने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिससे मरीजों को दूसरी जगह रेफर कर दिया जाता है उसमे कभी-कभी मरीज बच भी नहीं पाता है।
उन्होने बताया कि कल 4 तारीख का सांकेतिक धरना प्रदर्शन गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर होगा।