(रिपोर्ट -सागर धमीजा)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर/गुलरभोज। राजकीय ए एन के इंटर कॉलेज गूलरभोज में 21 नवंबर 2023 को द हंस फाऊंडेशन संस्था की टीम द्वारा छात्र एवं छात्राओं के साथ स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के दौरान करीब 502 छात्रोंओ ने भाग लिया। कार्यक्रम में किशोरियों एवं किशोरो को किशोरावस्था के दौरान होने वाले शारीरिक परिवर्तन ,भावनात्मक परिवर्तन एवं सामाजिक परिवर्तन के बारे में बताया गया।
इस दौरान शरीरिक परिवर्तन के अंतर्गत मासिक धर्म के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई, मासिक धर्म के समय शरीर में होने वाले कई प्रकार की समस्याओं तथा उनके समाधान के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान मासिक धर्म के समय सेनेटरी नैपकिन प्रयोग करने की सलाह दी गई तथा यह भी बताया गया किस तरह से मासिक धर्म के समय हमें साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए, किशोरियों को पोषण आहार के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ छात्र एवं छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया, जिसमें 502 छात्रों ने भाग लिया। वही इस दौरान खून जांच करने पर 53% बालिकाओं का 09 प्रतिशत से कम हीमोग्लोबिन पाया गय।
कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक सुरक्षा अधिकारी विनय पांडे द्वारा किया गया और इसमें सहयोग परियोजना समन्वयक गीतांजलि भट्ट व स्कूल के टीचर प्रिंसिपल का पूरा सहयोग रहा है।
इस मौके पर टीम में डॉक्टर प्रदीप कुमार, राधेश्याम, शुभम भारद्वाज, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मनोज सिंह , प्रियंका सिंह, फार्मासिस्ट- रमाकांत अग्रहरि, विवेक, दीपक, लैब टेक्नीशियन मनीषा रावत, अमित राणा, आदेश प्रताप सिंह, ड्राइवर त्रिलोचन सिंह व नरेंद्र राणा उपस्थित रहे।