(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
किच्छा। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर ग्राम नौगांवा किच्छा में द हंस फाउंडेशन के सौजन्य से निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित शिविर में लोगों को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी जे.जे. कुमार ने बताया कि आजकल आधुनिकता नाम पर इंसान ने अपनी दिनचर्या को इस कदर बिगाड़ लिया है कि इंसानों में बेहतर स्वास्थ्य के प्रति कोई जागरूकता नहीं बची है। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विद्यार्थियों को प्रकृति और स्वास्थ्य पर सुविचार अवश्य पढ़ने चाहिए, ताकि वह अपनी दिनचर्या को सुधार कर एक स्वस्थ जीवन जी पाएं।
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सुविचार
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ही आपको निरोगी बना सकती है।”
“निरोगी काया से ही आपको जीवन जीने में परम सुख की अनुभूति हो सकती है।”
“स्वस्थ तन-मन के साथ ही मानव निज सपनों के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हो सकता है।”
“अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग और व्यायाम वरदान के समान है।”
“स्वस्थ शरीर के आधार पर ही सुरक्षित समाज की कल्पना की जा सकती है।”
”योग एक ऐसा माध्यम है जिससे आप स्वस्थ और सुरक्षित महसूस कर सकते हैं।”
“बेहतर स्वास्थ्य ही आपको एक नए आयाम पर ले जाता है, जो आपके जीवन को खुशहाल बनाता है।”
इस मौके पर मोबाइल मेडिकल यूनिट किच्छा 01 डॉक्टर अभांशु शुक्ला, नेहा अधिकारी, अनुराग यादव, प्रीतम सिंह गुसाईं इत्यादि लोगों का सहयोग रहा।