Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ, संजीव सरना के दिशा निर्देशन में विभिन्न स्कूलों में स्वास्थ्य रक्षक और प्रतिकूल वातावरण से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक डीपीटी और टीडी के इंजेक्शन बच्चों को लगाए जाने का अभियान जारी है।

   इसी क्रम में वार्ड नंबर 01 के गुरुनानक पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य चंपा पांडे के निर्देश पर तीन दर्जन से अधिक बच्चों को डीपीटी और टीडी के इंजेक्शन निशुल्क लगाए गए।

   एनम सीमा रानी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 वर्ष, 10 वर्ष और 16 वर्ष तक के बच्चों को डीपीटी और टीडी के इंजेक्शन लगाए गए। 

इस दौरान उन्होंने अपने बच्चों को स्वास्थ्य रक्षा के लिए भी स्वच्छ वातावरण में रहते हुए शुद्ध खाना तथा स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां प्रदान की।

  इस मौके पर एनम सीमा रानी व फातिमा, आशा कार्यकर्ती सुमन रानी, शिक्षिका फरीन, सरिता, रितु, शाहीना, बलजीत आदि ने सहयोग किया।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!