(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। अल्पसंख्यक आयोग के निर्देशन में महाराजा अग्रसेन चिकित्सालय द्वारा जुल्फिकार अली के आवास पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर शुभारंभ अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने कहा कि आयोग का मुख्य उद्देश्य है कि अल्पसंख्यक कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सभी पात्र अल्पसंख्यकों को मिले और जानकारी के अभाव में कोई भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ उठाने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आयोग द्वारा समय समय पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी अल्पसंख्यक विकास की मुख्य धारा से जुड़े, सभी का चहुंमुखी विकास हो और देश को विकसित राष्ट्र बनाने में सभी का योगदान हो। उन्होंने कहा कि जनता आत्म निर्भर होगी तो निश्चित ही देश भी आत्मनिर्भर होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ दूरस्थ क्षेत्र की जनता को मिले और कोई भी व्यक्ति जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों का हक़ न मार सके, इसके लिए सभी को अपने अधिकारों तथा योजनाओं के प्रति जागरूक होना होगा।
उन्होंने कहा कि शिविर में ऑपरेशन हेतु चिन्हित व्यक्तियों के ऑपरेशन हेतु रुद्रपुर आने–जाने, भोजन तथा ऑपरेशन की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। नेत्र सर्जन डॉक्टर नूतन जैन ने बताया कि शिविर में 300 व्यक्तियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवाई वितरण किया गया तथा 19 व्यक्तियों को आंखों के ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया है।
शिविर में शिविर में नेत्र सर्जन डॉ. नूतन जैन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. नवीन अग्रवाल, फिजिशियन डॉ.बलजीत कौर, जनरल सर्जन आरिफ, जुल्फिकार अली, नदीम अहमद, मोहम्मद वसीम, अकरम अली, आसिफ हुसैन, साजिद अली आदि उपस्थित थे।