Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। वार्ड नं.10, पुनियानी गली में स्वास्थ्य टीम द्वारा आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी कार्ड बनाने का शिविर आयोजित किया गया। सोमवार को आयोजित शिविर का शुभारंभ पूर्व सभासद संजीव झाम द्वारा किया गया। शिविर में करीब पांच दर्जन से अधिक कार्ड बनाए गए।

   इस दौरान टीम ने बताया कि प्रत्येक आयुष्मान कार्डधारक परिवारों को शासकीय और अधिकृत प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है। इलाज के दौरान होने खर्च का वहन सरकार द्वारा किया जाता है। इलाज की सुविधा प्राप्त करने के लिए प्रत्येक राशनकार्ड धारक परिवारों को आयुष्मान कार्ड बनवाने की सलाह दी। इस दौरान कार्ड बनवाने वालो में उत्साह दिखाई दिया।

   इस दौरान पूर्व सभासद संजीव झाम ने लोगो को आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी कार्ड बनवाने का आव्हान किया।

    इस मौके पर स्वास्थ विभाग से ए.एन.एम. सीमा शाह, वार्ड की आशा सुमन चतुर्वेदी, सी.एस.सी. सेंटर के विशाल व प्रिया, पूर्व सभासद विकास तनेजा, नत्थूलाल पाल, अशोक ढींगरा, राहुल कुमार, संजीव कुमार, तब्बन अली, बरीत ढींगरा, प्रमोद चावला, ईमामी अली, रिजवान अख्तर, सरोज रानी, प्रियंका बजाज, चारु चावला, आकांक्षा अरोड़ा, सरिता, वर्षा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!