Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

जसपुर (संवाद सूत्र)। चिकित्साधिकारी के साथ हुए विवाद के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई कर्मचारी एवं वार्ड ब्वाय कार्य बहिष्कार पर रहे जिस कारण अस्पताल के डॉक्टरों को ओपीडी के बाद अपने-अपने कक्ष एवं अस्पताल परिसर की सफाई करनी पड़ी।

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हितेश शर्मा ने बताया कि बुधवार की रात इमरजेंसी में सर्जन डॉ. पुनीत बंसल की ड्यूटी थी। रात में गंभीर हालत में एक मरीज लाया गया था। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने कोई सहयोग नहीं किया। उन्होंने कर्मचारियों को इमरजेंसी रूम से बाहर बैठने के लिए कह दिया। इससे आक्रोशित कुछ कर्मचारी बृहस्पतिवार को ड्यूटी पर नहीं आए और उन्होंने कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने बताया कि काम पर नहीं आने पर कर्मचारियों को काम पर लौटने का नोटिस दिया गया है। उधर, दोनों कर्मचारियों का कहना है कि उनके हाथों में दर्द था इस वजह से काम नहीं किया। सीएमओ मनोज शर्मा ने बताया कि कोई कर्मचारी हड़ताल पर नहीं रहा। यदि कर्मचारी हड़ताल करते हैं तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!